तेरी बेवफाई ने सिखाया है ये सबक
कि हर बार तुझी से दिल लगाऊं, ये जरुरी तो नहीं
साथ नहीं अब 'वो' और 'मैं'
ये उसकी बदकिस्मती है ,
हर बार मैं ही आंसू बहाऊं, ये जरुरी तो नहीं
फिर नयी सुबह आयेगी
खुश होगी जिंदगी यकीन है,
हर कोई अपनी सहूलियत से प्यार करे, ये जरुरी तो नहीं !!
कि हर बार तुझी से दिल लगाऊं, ये जरुरी तो नहीं
साथ नहीं अब 'वो' और 'मैं'
ये उसकी बदकिस्मती है ,
हर बार मैं ही आंसू बहाऊं, ये जरुरी तो नहीं
फिर नयी सुबह आयेगी
खुश होगी जिंदगी यकीन है,
हर कोई अपनी सहूलियत से प्यार करे, ये जरुरी तो नहीं !!
No comments:
Post a Comment