पल-पल बदलता है जो-------
न मरता है न कम होता है
जलता है या दफ़न होता है
जरूरतों में तोला जाता है
कभी रिश्तों में बाँधा जाता है
जज्बातों में महसूस---
तो कभी अनदेखा किया जाता है
कोई चेहरा दिल को छू लेता है
तो कभी दिल से चेहरा ही बदल जाता है
मन की ख़ूबसूरती कहाँ कोई देखता है
सच्चे दिल दिल की कहाँ कोई सुनता है
तन्हाई की आगोश में
रुसवाई लिए दर्द में
कहीं जरा सी धुप दिखे
शायद वही तो है 'प्यार'----
----------------मिनाक्षी
न मरता है न कम होता है
जलता है या दफ़न होता है
जरूरतों में तोला जाता है
कभी रिश्तों में बाँधा जाता है
जज्बातों में महसूस---
तो कभी अनदेखा किया जाता है
कोई चेहरा दिल को छू लेता है
तो कभी दिल से चेहरा ही बदल जाता है
मन की ख़ूबसूरती कहाँ कोई देखता है
सच्चे दिल दिल की कहाँ कोई सुनता है
तन्हाई की आगोश में
रुसवाई लिए दर्द में
कहीं जरा सी धुप दिखे
शायद वही तो है 'प्यार'----
----------------मिनाक्षी
No comments:
Post a Comment