Thursday, 8 August 2013

देश की हालत

इस देश की है कुछ ऐसी हालत:

राष्ट्रपति अब कुछ सुन्ना नहीं चाहते
प्रधानमंत्री कुछ बोलना नहीं चाहते
रक्षा मंत्री कुछ देखना नहीं चाहते

सरकार  सो रही है
गरीब जनता रो रही है

सीबीआई बिक चुकी है
स्त्री की इज्ज़त घट चुकी है

बेवजह जवान शहीद हो रहे हैं
मीडिया वाले रोटियां सेंक रहे हैं

विपक्ष एक दुसरे को गालियाँ  दे रही हैं
किसी को किसी की परवाह नहीं है

कब तक यूँही घुटते रहेंगे
कब तक हाथ पर हाथ रखे रहेंगे।।।


No comments:

Post a Comment