Thursday 25 April 2013

what happen to us?

What's wrong with our mindset? How are the animals we are human? These questions are terrify my mind every day - every newspaper and every news channel, rape, murder in broad daylight, outdoors - is filled with news of accidents and behold - there is no one comes to help.

Aligad first come, Madhya Pradesh and Delhi little - little girls 5-6 years with the recent terrible events of rape. Luckily 5 years of Delhi 'doll' water bottle and candles from which the body was taken out of operation, managed to survive, her throat cut, was left dead lock knowing. The truth of December 16 'Damini's memories again raised in my mind.

Now come a few days before the Mumbai businessman shot dead in broad daylight on the incident. I saw in TV -cctv, no one helped but ignored that man in a same way a road accident  in Jaipur held,few days back, when one truck driver hit the family on a scooter, and vanished. the injured person was begging for help with his 5 year son, his wife and 8 months daughter died in pain but no passersby or vehicle passengers  helped them.  If anyone helped them and took them to hospital, they could be survived.

Seeing my mind arises when, if ever revealed how traumatic events are stifled. Raping young children in schools, child abuse, sometimes incidents of abuse. Do we have the right to be human? What humanity left in us too?

Highly educated people says, these persons are mentally sick, which commit such extreme crimes.  Come on, what we are teaching to our young generation: family discord - Battle, how we behave with our children on their less marks in exams.  Love, respect, compassion and brotherhood pain has almost lost , and just jealousy, hatred and move on to another race taken places. Where is the time for someone - not the police, not the administration, nor the government, nor the common man nor the parents for children. Whenever such incidents, comes in light all, high personalities, public starts criticizing and blaming on another on TV, media and roads, in the same way, political parties and media channels got opportunity to make profits 

AT last, not only Police, Government, but we all have to change our mindset and faith in our God, even if we are from any religion or state. Till how, we will evade our responsibilities? We can only teach sincere compassion towards others to our young generation only if we ourselves  follow the humanity and dump the devil seated in our mind and alive human being.Thank you.

kyon hai insaaniyat sharmsaar !


क्या हो गया हमारी मानसिकता को? क्या हम इंसान ही हैं तो जानवर कैसे होते हैं?ये सवाल रोज मेरे मन को दहला रहे हैं -हर अख़बार हर न्यूज़ चैनल बलात्कार, दिनदहाड़े हत्याएँ, सड़क-हादसों की ख़बरों  से भरा रहता है और देखने -मदद करने वाला कोई नहीं होता।

सबसे पहले आती हूँ अलिगड, मध्य प्रदेश और दिल्ली में छोटी-छोटी ५-६ साल की बच्चियों क साथ हाल में हुए भयानक बलात्कार की घटनाओं पर । कोई कैसे इतना हैवान हो सकता है जिसे इतनी छोटी बच्चियों के साथ दर्दनाक एंड भयावह तरीके से दुष्कर्म और निर्ममता से हत्या करके क्या आनंद मिला ? खुशकिस्मती से दिल्ली की ५ साल की 'गुडिया' जिसके शरीर से पानी की बोतल aur मोमबत्ती ऑपरेशन से निकाली ली गयी, बच पाई, उसे गला काटकर, मरा जानकर ताला बंद कर छोड़ दिया था । सच १६ दिसम्बर की 'दामिनी' की याद ताजा हो आई ।

अब आती हूँ कुछ दिन पहले हुई मुंबई के व्यापारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या की वारदात पर। टी-वी में सी -सी -टीवी  फुटेज पर जब मैंने देखा कैसे लोग ये घटना होते हुए देख कर भी अनदेखा कर रहे थे, ठीक जैसे जयपुर में एक ट्रक, एक स्कूटर पर सवार परिवार को कुचल कर चला गया और कोई देख कर मदद करने वाला नहीं आया। उस बेचारे आदमी के सामने उसकी पत्नी  और ८ महीने की बच्ची ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया और वह व उसका ५ साल का बीटा मदद के लिए भीख मांगते रहे किंतु किसी किसी bhi  गाडी वाले या राहगीर के सीने में दिल होता तो मदद के लिए आगे आता ना। कुछ देर बाद १-२ लोग देख सुन कर आए  तो पर कोई गाडी वाला उन्हें तभी अस्पताल ले जाता तो शायद उस औरत एंड बच्ची की जान बच भी सकती थी ।
ख़बरों सिलसिला यहाँ थमता नही, आए दिन एसी कई ख़बरें अखबारों और टीवी चैनलों में देखकर मेरे मन रो उठता है, कभी दर्दनाक घटनाएँ सामने आती हैं तो कितनी ही दबा दी जाती हैं । कभी विधालयों में छोटे बच्चों के साथ बलात्कार, child abuse,  तो कभी मार-पीट और  दुर्व्यवहार की घटनाएं ।   क्या हमें इंसान होने का हक़ है? क्या हमारे अन्दर इंसानियत बची है भी?

कभी कभी सोचती हूँ कि बड़े पड़े-लिखे लोग कहते हैं की कुछ असंतुलित-बीमार मानसिकता के लोग ऐसा जुर्म करते हैं तो हमे क्या हो गया है?हम अपने नन्हे बच्चों को क्या शिक्षा- कैसा व्यवहार  दे रहे हैं, उनके परीक्षा में कम नंबर आने पर,  परिवार की कलह-लड़ाई झगड़ों में हम उन्हें आखिर क्या सिखा रहे हैं?आपस में प्यार, सम्मान, संवेदना और दर्द भाईचारा तो कहीं खो चुका है, और है तो बस जलन, नफरत और दुसरे से आगे बदने की होड़। वक्त कहाँ है किसी के पास - न पुलिस, न प्रशासन, न सरकार, न आम आदमी और न ही बच्चों क लिए उनके माता-पिता के पास। जब भी कोई हादसा सामने आता है तो बड़ी हस्तियाँ, जनता  अपनी-अपनी राय और थू -थू करने टीवी चैनलों और सड़कों पर आ जाती हैं, वहीँ कुछ राजनितिक पार्टियाँ तथा मीडिया को भी अपनी-अपनी रोटियां sekne का फिर से मौका मिल जाता है।

और अंत में, न सिर्फ पुलिस, प्रशासन, सरकार , बल्कि हम सभी को अपनी मानसिकता बदलने की जरुरत है और अपने उप्पर वाले का डर  होना चाहिए फिर चाहे हम किसी भी dharm और प्रदेश के क्यों न हो ।कब तक हम दूसरों को दोष देकर अपनी जिम्मेवारियों से बचते रहेंगे, दूसरों के प्रति इमानदारी संवेदना अपनी आने वाली पीड़ी को हम तभी समझा पाएंगे जब hum स्वम insaniyat और मानवता का पालन करेंगे तथा अपने मन के अन्दर बेठे शेतान को मरकर इंसान को जिन्दा करेंगे। धन्यवाद् ।